हेलो छात्रों जैसा कि आप सभी छात्रों को यह जानकारी प्राप्त है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने 24 मार्च 2020 को बारहवीं कक्षा वार्षिक परीक्षा का प्रतिफल अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अचंभित रूप से जारी कर दिया था|
लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट के क्रैश हो जाने के कारण सभी छात्र मूल रूप से अपना 12 वीं वार्षिक परीक्षा प्रतिफल की जांच करने में काफी असहजता का सामना किए हैं| इसका कारण यह है कि दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर एक समय में अनेकों विद्यार्थियों के द्वारा एक बार वेबसाइट विजिट करना|
बिहार बोर्ड ने रचा इतिहास 2020
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट / 12वीं वार्षिक परीक्षा का परीक्षा प्रतिफल पूरे भारत देश भर में सबसे पहले ( सभी बोर्ड की तुलना में ) मार्च महीने में घोषित करने साथ ही एक नया इतिहास भी अपने नाम कर लिया| जिसका श्रेय वर्तमान बिहार बोर्ड के चेयरमैन श्री आनंद किशोर को जाता है|
साथ ही श्री आनंद किशोर देशभर में किसी भी एकेडमिक ( शैक्षिक ) बोर्ड के पहले ऐसे ( चेयरमैन ) अध्यक्ष बन गए हैं जिन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया है फरवरी माह में वार्षिक समाप्त हुआ कि मार्च महीने रिजल्ट प्रकाशित| ऐसा पहली बार हुआ है बिहार में नया कीर्तिमान हुआ है ठीक है!
बिहार बारहवीं वार्षिक परीक्षा प्रतिफल कैसे चेक करें
छात्रों यहां हम यह बताने जा रहे हैं कि आप सभी छात्रा सहजता के साथ बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट http://onlinebseb.in/ के माध्यम से बारहवीं कक्षा वार्षिक परीक्षा प्रतिफल कैसे चेक करेंगे| सबसे पहले छात्रों को बिहार बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, बिना ऑफिशल वेबसाइट पर गए बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा प्रतिफल 2020 की जांच करना संभव नहीं है तो
बारहवीं वार्षिक परीक्षा परिणाम 2020 जांच
- सबसे पहले सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- उपलब्ध कराए गए स्रोत पर क्लिक करें
- स्रोतपर क्लिक करने के बाद एक नया रिजल्ट वेब पेज खुलेगा
जहां अपना रोल कोड व रोल रोल नंबर व अपने नाम के माध्यम से बिहार बोर्ड 12 वीं वार्षिक परीक्षा प्रतिफल 2020 (मार्क शीट) प्राप्त कर प्रिंट ले पाएंगे|
प्रतिफल (मार्क शीट) में छात्रों का तमाम विवरण उपलब्ध होगा
- अध्ययन केंद्र का नाम
- छात्रों के नाम
- छात्रों के पिता का नाम
- छात्रों के माता का नाम
- जन्मतिथि
- रोल कोड एवं रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- संकाय विषय एवं प्राप्तांक
आवश्यक नोट:- वैसे छात्र जिनके प्रकाशित रिजल्ट में किसी भी तरह की त्रुटि पाया जाता हो अपने कॉलेज व +2 उच्च स्कूल में जाकर त्रुटि के खिलाफ आवेदन कर सकते हैं ताकि जल्द से जल्द अशुद्धि का सुधार किया जा सके|
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा रिजल्ट 2020 चेक करे |
बिहार बोर्ड कक्षा बारहवीं वार्षिक / कंपार्टमेंटल परीक्षा प्रतिफल के बारे में अधिक जानकारी व अन्य कोई जानकारी के लिए आप कमेंट के साथ हमारे साथ जुड़ सकते हैं धन्यवाद!