बिहार बोर्ड 2019 वार्षिक परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है, आप विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो इसके लिए सभी प्रकार के प्रश्नों से तैयारी आवश्यक कर रहे होंगे और कर रहे हैं | इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2019 को मध्य नजर रखते हुए हर प्रकार के प्रश्न आपके परीक्षा की तैयारी के लिए उपलब्ध कराते आ रहे हैं |
बिहार बोर्ड भौतिकी विज्ञान वैकल्पिक प्रश्न
इस पेज पर आप बिहार बोर्ड भौतिकी विज्ञान के वैकल्पिक प्रश्न के बारे में दिया गया है | विद्यार्थी पहले से ही पता है की हर विषय में 50% वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे | आप बहुत की विज्ञान वैकल्पिक प्रश्न , बिहार बोर्ड V V आई एम सी क्यू फिजिक्स क्वेश्चन , इंटर बिहार बोर्ड भौतिकी विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न खोज रहे होंगे इसलिए हम आपके लिए लेकर के आए हैं बिहार बोर्ड भौतिकी वैकल्पिक प्रश्न |
Physics Modal Question MCQ With Answer
Q 1. प्रकाश की अनुप्रस्थ तरंग की प्रकृति पुष्टि करता है
व्यतिकरण
परावर्तन
ध्रुवन
वर्ण विक्षेपण
Q 2. एक पतले फिल्म के रंग का कारण है
प्रकीर्णन
व्यतिकरण
वर्ण विक्षेपण
विवर्तन
Q 3. एक द्वि उत्तल लेंस आभासी प्रतिबिंब बना सकता है यदि वस्तु
प्रकाश केंद्र और फोकस के बीच हो
फोकस पर
Fऔर 2F के बीच हो
अनंत पर
Q 4. प्रकाश की तरंग गति सिद्धांत के अनुसार, प्रकाश के वर्ण निर्णायक है
आयाम
तरंग की चाल
आवृत्ति
तरंग धैर्य
Q 5. निम्नलिखित में से किस दर्पण द्वारा वस्तु का आभासी प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है
केवल समतल दर्पण द्वारा
केवल अवतल दर्पण द्वारा
केवल उत्तल दर्पण
द्वारा तीनों के द्वारा
Q 6. स्वस्थ व्यक्ति के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी है
250 सेंटीमीटर
25 सेंटीमीटर
50 सेंटीमीटर
अनंत
Q 7. यदि प्रकाश की तरंगदैर्ध्य λ तथा प्रकीर्णित प्रकाश की तीव्रता I हो तो
I∝λ
I∝λ2
I∝1/λ2
I∝1/λ4
Q.8. विनाशी व्यतिकरण के लिए पथांतर होना चाहिए
nλ
(2n+1)λ/2
शून्य
अनंत
Q 9. द्वि ब्प्रिज्म प्रिज्म के कोण बढ़ाने के लिए फ्रिंज की चौड़ाई
बढ़ती है
घटती है
वहीं रहती है
अनिश्चित है
Q.10. स्वप्रेरकत्व का मात्रक है
बेवर
ओम
हेनरी
गौस
बिहार बोर्ड भौतिकी विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q 11. तप्त तार एमीटर मापता है
उत्तम मान
औसत मान
मूल औसत वर्ग मान
इनमें से कोई नहीं
Q 12. निर्वात में विद्युत चुंबकीय तरंगों की चाल निम्नलिखित समीकरण से प्राप्त होती है
C=√μ0ε0
C=1⁄√μ0ε0
C=√μ0/ε0
C=√ε0/μ0
Q 13. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में अनुनाद की अवस्था में धारा तथा विद्युत वाहक बल के बीच का कालांतर होता है
π/2
π/4
π
शून्य
Q 14. L लंबाई का एक चालक B तीव्रता के चुंबकीय क्षेत्र के समानांतर V वेग से गतिमान है चालक में प्रेरित विद्युत वाहक बल क्या होगा|
lVB 1/2
lVB
0
1/2l2VB
Q 15. एक समान चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है
सीधे धारावाही चालक से
धारावाहिक विद्युत लुप के केंद्र पर
विद्युत लुप में धारा प्रवाह से उसकी अक्ष पर
धारावाहि परीनालिका के अंदर
Q 16 क्यूरी ताप के ऊपर लौह चुंबकीय पदार्थ हो जाते हैं
अनु चुंबकीय
प्रति चुंबकीय
अर्धचालक
विद्युत रोधी
Q 17 चुंबकीय फ्लक्स का एस आई मात्रक होता है
वेबर
बीबर /मीटर स्क्वायर
टेस्ला
इनमें से कोई नहीं
Q 18 विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम के किस भाग में हाइड्रोजन की लाइमन श्रेणी पाई जाती है
एक्स किरण
दृश्य
अवरक्त
पराबैगनी
Q 19 TV प्रसारण के लिए किस आवृत्ति परास का उपयोग किया जाता है
30Hz-300Hz
30KHz-300KHz
30MHz-300MHz
Z30gHz-300gHz
Q 20 90Th230 के एक परमाणु में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी है
90
140
230
320
बिहार बोर्ड भौतिकी विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न VVI 2019
Q 21 p-प्रकार के अर्धचालक में आवेश वाहक होते हैं
इलेक्ट्रॉन
विवर
प्रोटोन
न्यूट्रॉन
Q 22 निम्नलिखित में से सही अंकीय संचार का उदाहरण नहीं है
ई-मेल
सेल्यूलर फोन
टेलिविजन
संचार उपग्रह
Q 23 OR झटका बुलियन व्यंजक होता है
A+B=Y
A.Y=Y
A-=Y
C=TPI
Q 24 परमाणु का आकार होता है
10-6 m
10-8 m
10-10 m
10-12 m
Q 25 निम्नलिखित में से कौन सा कणअस्थाई है
न्यूट्रॉन
प्रोट्रॉन
इलेक्ट्रॉन
अल्फा कण
Q 26. NOR gate का बुलियन व्यंजक होता है
A+B=Y
A.B-=y
A.B=y
A+B=y
Q 27. विद्युत आवेश का क्वांटम esu मात्रक में होता है?
4.78Χ10-27
+1.6Χ10-19
2.99Χ109
-1.6Χ10-19
Q 28. निम्न में से कौन-सा विद्युत क्षेत्र का मात्रक नहीं है?
NC-1
JC-1
Vm-1
JC-1m-1
Q 29. यदि गोले पर आवेश 10 uC फोटो उसके सतह पर विद्युतीय फ्लक्स होगा
36 πΧ104 Nm2/C
36πΧ10-4 Nm2/C
36πΧ106 Nm2/C
36 πΧ10-6 Nm2/C
Q 30. नाभिक की प्रति न्यूक्लियॉन औसत बंधन ऊर्जा होती है?
8eV
8 MeV
8 BeV
8 जूल
बिहार बोर्ड V V आई एम सी क्यू फिजिक्स क्वेश्चन 2019
Q 31. नाभिक की त्रिज्या की कोटी है ?
10-14
10-15
10-16
10-18
Q 32. वह युक्ति जिसमे एक तीव्र एकवर्णी समानांतर तथा उच्च कला संबंध प्रकाश पुंज प्राप्त किया जाता है, कहलाती है?
लेजर
मेसर
रेडार
एंटीना
Q 33. निम्नलिखित में से किस धातु का विद्युतीय कार्य फलन न्यूनतम है?
लोहा
तांबा
बेरियम
सोडियम
Q 34. स्काई वेव संचरण आधारित है?
आयनमंडल द्वारा परावर्तन पर
आयन मंडल द्वारा अवशोषण पर
आयनमंडल में संचरण पर
इनमें से कोई नहीं
Q 35. Z परमाणु क्रमांक वाले परमाणु की किसी दी गई कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा समानुपाती होती है?
Z
Z2
Z-1
Z-2